डायमंड हार्बर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अभियुक्त को भीड़ ने पीट कर मार डाला

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के सरिसा हाट में दिनदहाड़े एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। भागते समय स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसे पीट-पीट कर मार डाला। घटना गुरुवार सुबह करीब सात बजे की है। मृतक युवक का नाम नूर सलाम बेग बताया गया है। वह दक्षिण 24 परगना के बगदा मल्लिकपाड़ा का निवासी है। उक्त युवक पात्रा ग्राम पंचायत का पूर्व युवा अध्यक्ष है। पुलिस का प्रारम्भिक अनुमान है कि हत्या संपत्ति को लेकर हुए विवाद के चलते की गई है। मृत बदमाश का नाम शरीफुद्दीन मोल्ला (32) है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार सुबह नूर डायमंड हार्बर स्थित सरिसा बाजार में मछली खरीदने के लिए बाइक से जा रहा था तभी चार लोगों ने उसका रास्ता रोक दिया। बदमाशों के पास धारदार हथियार थे। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 117 पर नूर को पीटना शुरू कर दिया। नूर को लहूलुहान हालत में छोड़कर बदमाश भागने लगे। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़ना चाहा लेकिन वे फरार हो गए। लेकिन अन्य दो बाइक पर नहीं चढ़ सके। उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गुस्साई भीड़ ने उन्हें पकड़ कर उनकी सामूहिक पिटाई कर दी जिससे घटनास्थल पर ही एक अभियुक्त की मौत हो गई।

डायमंड हार्बर पुलिस ने बाद में एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक और हमलावर के पारिवारिक संबंध बताए जा रहे हैं।

मृतक के परिवार ने दावा किया है कि हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश हो सकती है। भाजपा ने दावा किया है कि आपसी गुटबाजी के कारण पूर्व युवा नेता की हत्या हुई है। दूसरी ओर युवा तृणमूल नेतृत्व का दावा है कि पारिवारिक विवाद के चलते हत्या हुई है, इसमें राजनीति की कोई बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *