हावड़ा : जीआरपी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक सिविक वोलेंटियर को गिरफ्तार किया गया है। हावड़ा के सांकराइल थाने के मानिकपुर इलाके में यह घटना घटी है। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त सिविक वोलेंटियर सुभाषचंद्र प्रमाणिक को गिरफ्तार किया है। वह शालीमार जीआरपी में कार्यरत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह सांकराइल नलपुर बेथियाड़ि इलाके का रहने वाला है और वह लंबे समय से लोगों को जीआरपी कर्मी के रूप में परिचय देता था। इस तरह लोगों को नौकरी लगवाने का झाँसा देकर उसने लाखों रुपये की ठगी कर ली। मानिकपुर इन्वेस्टिगेशन सेंटर में सुमित सरकार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई। अभी तक अभियुक्त ने ढाई लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस पूछताछ कर उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ कोई और भी मिला हुआ है या नहीं।