कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अजीबो-गरीब तरीके से मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया है कि रविवार को कोलकाता समेत राज्य के विस्तृत इलाके में बारिश हो सकती है। बारिश सोमवार तक चलेगी। मंगलवार से मौसम में बदलाव होगा और धूप खिलने के आसार हैं।
वैसे भी राज्य में जब ठंड पूरी तरह से खत्म हो जानी चाहिए तब तापमान में गिरावट हो रही है इसीलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि राज्य में मानसून भी बदल रहा है।
मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के अन्य इलाके में बारिश हो सकती है।