फिरोजाबाद की 5 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना

फिरोजाबाद : जनपद की 5 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को कुल 18 लाख 47 हजार 183 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना विधायक चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 91 हजार 708 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 55 हजार 363 है जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 115 है। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, स्वतंत्र मतदान के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। पांचों विधानसभाओं के लिए शनिवार को सिविल लाइन से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही हैं।

जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। बताया कि जनपद को कुल 16 जोन, 188 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें 1296 मतदान केन्द्र व कुल 2195 मतदेय स्थलों पर वोटिंग होगी। अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी। भयमुक्त एवं निष्पक्ष वोटिंग कराने हेतु 72 कम्पनी सीएपीएफ, 3 कम्पनी पीएसी, पुलिस व होमगार्ड सहित कुल 20,000 पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है। प्रत्येक बूथ पर सीएपीएफ मौजूद रहेगी।

इसके साथ ही जनपद में चुनाव के दौरान 188 सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट मोबाइल, 20 थाना मोबाइल, 40 क्यूआरटी, 161 क्लस्टर मोबाइल द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भ्रमणशील रहते हुए सतर्क निगरानी रखी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 2