7 मार्च से राज्य विधानसभा का बजट सत्र, राज्यपाल ने प्रस्ताव को वापस लौटाया

कोलकाता : राज्य विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। सूत्रों के अनुसार भाषण का प्रारूप तैयार करने का काम शुरू हो गया है। यह भी बताया गया है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले वित्त वर्ष का बजट 9 मार्च को पेश करेंगी।

गौरतलब है कि 2 मार्च से राज्य में बजट सत्र शुरू होने वाला था। लेकिन उस दिन राज्य में 108 नगर पालिकाओं के चुनाव की मतगणना है, इस कारण कई विधायकों के नदारद रहने की आशंका है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 3 तारीख से वाराणसी के दौरे पर जा रही हैं। इसलिए विधानसभा के सूत्रों के मुताबिक राज्य में बजट सत्र मार्च की शुरुआत में नहीं होकर 7 मार्च से होगा।

राज्यपाल ने बजट सत्र के प्रस्ताव को वापस लौटाया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य सरकार के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राज्य विधानसभा के बजट सत्र के प्रस्ताव को राज्यपाल ने वापस लौटा दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद शनिवार को ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि गत 17 फरवरी को संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा हस्ताक्षरित एक अनुरोध पत्र राजभवन को भेजा गया है जिसमें आगामी 7 मार्च को दोपहर 2 बजे से विधानसभा का बजट सत्र बुलाने को कहा गया है।

हालांकि संवैधानिक नियमानुसार बजट सत्र तभी बुलाया जा सकता है जब अनुरोध पत्र पर मंत्रिमंडल का हस्ताक्षर हो। इसलिए केवल संसदीय कार्य मंत्री के हस्ताक्षर वाले पत्र के जरिए सत्र नहीं बुलाया जा सकता। उन्होंने खुद ही इस बात की जानकारी दी है कि इसी वजह से उन्होंने सत्र बुलाने के प्रस्ताव को वापस लौटा दिया।

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने उम्मीद जताई कि राज्यपाल सत्र के लिए नियत समय पर नोटिस जारी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ट्विटर के जरिए राज्यपाल लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार पर सवाल खड़े करते हैं जिसकी वजह से बनर्जी ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *