कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच टकराव फिर बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल धनखड़ पर विश्वविद्यालयों को धमकी देने का आरोप लगाया है।
गुरुवार को नेताजी इनडोर स्टेडियम में छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं मुख्यमंत्री ने नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग निजी विश्वविद्यालयों से ऑडिट रिपोर्ट मांग रहे हैं, धमकी दे रहे हैं। ऐसे कोई भी ऑडिट रिपोर्ट नहीं मांगता। आवश्यकता पड़ने पर सरकार खुद ऑडिट रिपोर्ट देखती है। निजी विश्वविद्यालयों को धमकी देकर कोई लाभ नहीं है, राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले राज्यपाल ने ट्विटर के जरिए निजी विश्वविद्यालयों को राज्य सरकार की ओर से होने वाले फंडिंग पर सवाल खड़े किए थे और उसकी ऑडिट रिपोर्ट पेश करने की मांग की थी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री का यह हमला उन्हीं को केंद्रित था।