कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द वहां फंसे सभी लोगों को वापस लाया जाना चाहिए।
ममता बनर्जी ने पत्र के जरिए मौजूदा हालात में केंद्र सरकार के साथ एकजुट रहने का आश्वासन दिया है और कहा है कि यूक्रेन में पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल के कुछ छात्र भी फंसे हुए हैं, उन्हें वापस लौटाने के लिए केंद्र सरकार को और अधिक सक्रिय होना होगा। पत्र के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की है।
राज्य सचिवालय में पहले से काम कर रहा है कंट्रोल रूम
यूक्रेन में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने पहले से ही कंट्रोल रूम खोल रखा है। राज्य सचिवालय नवान्न में यह कंट्रोल रूम सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक 12 घंटे काम कर रहा है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और एक डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी की निगरानी में खोले गए कंट्रोल रूम में दो सत्र में काम हो रहा है। इस कंट्रोल रूम के जरिए लोग यूक्रेन में फंसे अपने बच्चों के बारे में जानकारी दे रहे हैं और राज्य सरकार की ओर से तत्काल इस बारे में विदेश मंत्रालय से संपर्क कर उन लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है।