राज्यपाल के बुलावे पर राजभवन पहुंचे चुनाव आयुक्त

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की 108 नगर पालिकाओं में रविवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान भारी हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य चुनाव आयुक्त सौरभ दास को तलब किया था। उसी के मुताबिक सोमवार अपराह्न 3:30 बजे के करीब सौरभ दास राजभवन पहुंचे।

सूत्रों ने बताया है कि राज्यपाल के साथ उनकी करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई है। राज्यपाल ने पूछा है कि मतदान वाले दिन इतनी हिंसा क्यों हुई और आयोग ने इसे रोकने के लिए कारगर कदम क्यों नहीं उठाए? राज्यपाल ने इस बारे में लिखित में जवाब भी मांगा है। चुनाव से पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था कि चुनाव के सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी राज्य चुनाव आयोग की है और अगर हिंसा होती है तो इसके लिए आयोग जिम्मेवार होगा। उसी के मुताबिक राज्यपाल ने पूछा है कि आखिर जगह-जगह से ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें पुलिस वाले मूकदर्शक हैं। इसकी जवाबदेही किसकी है? सौरभ दास ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस बारे में वह लिखित में जवाब भेजेंगे।

उल्लेखनीय है कि रविवार को नगर पालिका के लिए मतदान के दौरान राज्य भर में जगह-जगह टकराव और हिंसा की तस्वीरें सामने आई थीं जिसे लेकर सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

60 − = 50