बैरकपुर : पश्चिम बंगाल में पथ अवरोध आंदोलन जैसे वेजिटेरियन आंदोलन छोड़ कर नॉन वेजिटेरियन अर्थात् उग्र आंदोलन करना होगा। सोमवर को यह बात बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कही। सांसद ने दो टूक शब्दों में कहा कि पुलिस व तृणमूल के गुंडों के अत्याचार के खिलाफ उग्र आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
गौरतलब है कि रविवार को हुए पालिका चुनाव में तृणमूल की ओर से हिंसा, वोट लूट व छप्पा वोट दिए जाने के विरोध में बीजेपी ने सोमवार को 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान किया था। सोमवार दोपहर करीब सवा 12 बजे बीजेपी बैरकपुर के जिला अध्यक्ष संदीप बनर्जी के नेतृत्व में श्यामनगर स्टेशन संलग्न 23 नंबर रेलगेट अवरोध कर बीजेपी कर्मियों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने अवरोध समाप्त करने की कोशिश की लेकिन इससे दोनों पक्षों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। कथित तौर पर करीब 12:35 बजे तृणमूल नेता पंकज दास व राना दास ने अपने समर्थकों के साथ आकर बीजेपी कर्मियों के साथ मारपीट की और अवरोध समाप्त करवा दिया। हालांकि पंकज दास का कहना है कि लोगों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए अवरोध समाप्त करवाया गया था।
तेज बुखार होने की वजह से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह इस अवरोध कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन उन्होंने यह साफ कह दिया कि आने वाले समय में बंगाल को अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए उग्र आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है।