नयी दिल्ली : देश के पांचराज्यों के चुनाव परिणामों को लेकर जारी मतगणना के बीच शेयर बाजार में भारी उछाल दिखा। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को दोनों सूचकांक हरे निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 1,262.40 अंक यानी 2.31 फीसदी की उछाल के साथ 55,909.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 386.45 अंक यानी 2.36 फीसदी की बढ़त के साथ 16,731.80 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1200 अंक उछलकर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 300 अंकों की उछाल के साथ कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक हैं, जिनमें 4-4 फीसदी से ज्यादा तेजी हैं। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयर बढ़त और केवल 4 शेयर में गिरावट है। इसके बढ़त वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, ग्रासिम, एसबीआई और इंडसइंड बैंक प्रमुख हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते कारोबार दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1223 अंक की तेजी के साथ 54,647 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 332 अंकों उछलकर 16,325 के स्तर पर बंद हुआ था।