कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मौसम ने करवट ले ली है। राज्य में हल्की गर्मी शुरू हो गई है। शनिवार को राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो दोपहर के समय करीब 34 डिग्री के जैसा एहसास करा रहा है। इसकी वजह से हल्की गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है।
रात के समय में भी न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब है जिसके कारण ठंड छूमंतर है और लोगों को हल्की स्पीड में पंखा चला कर सोना पड़ रहा है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जैसे अन्य जिलों में भी इसी तरह से हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार को आसमान साफ है और बारिश की संभावना नहीं है। इसके अलावा सप्ताहांत यानी रविवार को भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी जो अगले सप्ताह तक जारी रहने वाली है।