तृणमूल पार्षद की हत्या पर बोले फिरहाद – ‘हमें मारकर खत्म नहीं किया जा सकता’

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले की पानीहटी नगरपालिका के तृणमूल कांग्रेस के पार्षद अनुपम दत्ता की हत्या मामले में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सोमवार को पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने इशारे-इशारे में तृणमूल पार्षद की हत्या के लिए विपक्षी दल भाजपा पर आरोप लगाया है और मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। हकीम ने कहा कि तृणमूल पर लगातार हमले होते रहे हैं लेकिन हम कहना चाहते हैं कि हमें मार कर खत्म नहीं किया जा सकेगा, हमारे ऊपर जितना अत्याचार होंगे हम उतना मजबूत बनेंगे। उन्होंने कहा कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए और जल्द से जल्द उन्हें सजा दिए जाने की जरूरत है।

दरअसल, रविवार शाम को उत्तर 24 परगना जिले की पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर आठ के तृणमूल पार्षद अनुपम दत्ता को आगरपाड़ा में नॉर्थ स्टेशन रोड पर एक पार्क में जाने के दौरान करीब से गोली मार दी गयी थी।

पुलिस आयुक्त (बैरकपुर) मनोज वर्मा ने सोमवार को कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमें कुछ सबूत और फुटेज मिले हैं। फुटेज में दत्ता को अभियुक्त के सिर में पॉइंट-ब्लैंक रेंज से गोली मारते दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्षद को सिर में गोली लगी और उन्हें इलाके के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण एक पुलिस दल को तैनात किया गया है।

कांग्रेस पार्षद को भी मारी गई है गोली

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुरुलिया जिले के झालदा नगरपालिका में चार बार के कांग्रेस पार्षद तपन कंडू की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पार्षद को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उस समय गोली मार दी जब वह शाम को अपने वार्ड नंबर दो में अपने आवास के पास टहलने गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *