कोलकाता : डॉ. अतुल फुलझेले ने दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) का पदभार दिनाँक 05 मार्च, 2022 को संभाला था। कार्यभार सम्भालने के बाद उन्होंने 25 मार्च से 27 मार्च तक दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक मालदा का दौरा किया।
इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान पहले दिन इन्होंने सेक्टर डीआईजी, श्री सुधीर हुड्डा और 44वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर एच.एस.बेदी के साथ सीमा चौकी आदमपुर के इलाके मे जीरो पॉइंट् पर महानंदा नदी का मुआयना किया।
तत्पश्चात महानिरीक्षक, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर लगभग 1030 बजे 26 मार्च, 22 को दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी व डीआईजी सुरजीत सिंह गुलेरिया एव सेक्टर डीआईजी, सुधीर हुड्डा के साथ सेक्टर मुख्यालय, नारायणपुर, मालदा पहुंचकर 11 बजे कांफ्रेंस हॉल में सभी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और सीमा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। महानिरीक्षक ने आने वाले बरसात के मौसम में मालदा के इलाके में नदियों के जरिए जो पशु तस्करी होती है उसका भी जायजा लिया जिससे बरसात की वजह से होने वाली तस्करी को पूरी तरह से रोका जा सके।
रविवार को महानिरीक्षक सुबह ICP महादीपुर, 70वीं वाहिनी पहुंचे और वहां पर तैनात कस्टम और इमिग्रेशन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात की और ICP के संचालन के बारे मे चर्चा किया | तदुपरांत महानिरीक्षक, 78 वीं वाहिनी की सीमा चौकी नीमतीता मे पहुंचे और मालदा सेक्टर के अंतर्गत तैनात सभी वाहिनियों के सभी कंपनी कमांडर के साथ सामुहिक रूप से वार्ता की और वार्ता के दौरान शून्य तस्करी, भ्रष्टाचार और जीरो एक्सीडेंटल फायर के सम्बंध मे जारी दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करने के सम्बंध में निर्देश दिए।
डॉ. अतुल फूलझेले,आईपीएस, महानिरीक्षक, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मालदा दौरे के बाद सीमा पर तैनात सभी स्तर के कार्मिकों के प्रदर्शन को सराहा और आने वाले समय मे भी तस्करी का ग्राफ को निम्नतर स्तर पर रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।