बंगाल को बदनाम करने की साजिश : ममता बनर्जी

Mamata Banerjee : File Photo

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के दौरे पर रविवार को सिलीगुड़ी पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बागडोगरा के उत्तरा में एक जनसभा में केंद्र सरकर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल को बदनाम करने की साजिश चल रही है।

सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट कस्बे के पास बगटुई गांव की घटना काफी दुखद है। इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी, एसडीपीओ को निलंबन करने के साथ ही इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि फिर भी केंद्र सरकार इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने में लगी है। जिसका साफ़ मतलब है कि कुछ लोग बंगाल को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई बंगाल को बदनाम करेगा तो आने वाले समय में इसका जवाब बंगाल की जनता देगी।

उन्होंने कहा कि बीरभूम कांड की जांच में राज्य सरकार सीबीआई का सहयोग भी करेगी लेकिन उन्नाव, हाथरस और लखीमपुर के मामलों की अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। वहां सीबीआई जांच क्यों नहीं हुई। असम में एनआरसी से कितने लोगों की मौत हुई, दिल्ली में भी मौत हुई। किसी को न्याय नहीं मिला। हमारे प्रतिनिधिमंडल को त्रिपुरा, असम, उन्नाव, दिल्ली में हुई हिंसा स्थलों पर जाने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती हैं, हर जगह अच्छे और बुरे लोग होते हैं। बंगाल सबसे शांतिपूर्ण जगह है। अगर कोई बंगाल को बदनाम करने की कोशिश भी करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 2 = 1