बैरकपुर : कमरहट्टी सागर दत अस्पताल के अस्थाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रुप डी के 116 कर्मचारियों ने अस्पताल के आउटडोर के प्रवेश द्वार पर बैठकर विरोध जताया। इसकी वजह से अस्पताल की परिसेवा पर असर पड़ा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अस्पताल प्रबंधन ने नोटिस लगाकर कहा था कि 1 अप्रैल से 116 अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। विरोध का नेतृत्व कर रहे परवेज खान का कहना है कि साल 2020 के कोरोना काल में 116 कर्मचारी काम कर रहे थे लेकिन उन 116 लोगों को काम से बिठा दिया गया।
पूछे जाने पर प्रबंधन ने कहा कि कोविड ख़त्म तो काम भी ख़त्म। परवेज खान का कहना है कि जब तक लोगों को काम नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। एक प्रदर्शनकारी पूजा चौधरी का कहना है कि कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर काम किया गया लेकिन अभी काम से बिठा दिया गया। कई कर्मचारी कोरोनाग्रस्त भी हो चुके थे।
अस्पताल के अधीक्षक सुजय मिस्त्री का कहना है कि स्वास्थ्य भवन के निर्देश के अनुसार ही नियुक्ति हुई थी इसलिए कर्मचारियों को नियम मानकर चलना होगा। शांति कायम रखकर आंदोलन हो, वे यही चाहते हैं।