कोलकाता : पुलिस ने रविवार दोपहर मगराहाट दोहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जाने आलम मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद से वह फरार था। डायमंड हार्बर पुलिस की एक विशेष टीम कोलकाता पुलिस के सहयोग से आरोपित की तलाश में टॉलीगंज पहुंची। डायमंड हार्बर जिला पुलिस ने रात भर तलाशी अभियान चलाया। मोबाइल टावर की लोकेशन ट्रेस करने के बाद आखिरकार उसे रविवार को दक्षिण कोलकाता के चारू मार्केट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया है कि अभियुक्त जाने आलम चिटफंड समेत कई तरह का कारोबार करता था। उसका प्रोमोटिंग का कारोबार भी है। आलम का इलाके में खास प्रभाव है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को मागुरपुकुर पोल इलाके में जाने आलम एंड कंपनी नाम की एक कंपनी के घर से दो युवकों वरुण चक्रवर्ती (35) और मलय मखल (31) के शव बरामद किए गए। जांच में पता चला कि इन्हें गोली मारने के बाद गला रेत कर इनकी हत्या की गई थी। आरोप है कि जाने आलम एंड कंपनी एक चिटफंड कंपनी है। मृतकों के परिजनों के मुताबिक वरुण और मलय ने उस कंपनी में पैसे रखे थे। वे कई दिनों से अपने रुपये वापस करने की मांग कर रहे थे। शनिवार सुबह वरुण और मलय को पैसे वापस करने के लिए बुलाया गया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। जाने आलम तब से फरार था।