कानाईपुर में गंगा मिशन का स्वास्थ्य शिविर

हुगली:  कानाईपुर ग्राम पंचायत और ‘गंगा मिशन’ के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत कार्यालय में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें द्विशताधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चक्षु परीक्षण किया गया।

कानाईपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अच्छे लाल यादव ने अपने संबोधन में ‘गंगा मिशन’ की परियोजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र की संस्थाओं से यही अपेक्षा होती है कि सरकार के सहयोगी की तरह आम जनता के व्यापक हित में कार्य करे। कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य को लेकर लोगों की जागरुकता बढ़ी है जो सकारात्मक विषय है।

‘गंगा मिशन’ के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि देवनदी गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने के समकक्ष गंगा किनारे स्थित सभी इलाकों में जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को सर्व सुलभ बनाना उनकी प्राथमिकता है। स्वच्छता,  जल आपूर्ति,  स्वास्थ्य परीक्षण तथा हरित प्रकृति योजनाओं के माध्यम से वे अपने लक्ष्य पथ पर निरंतर काम कर रहे हैं।

मौके पर ‘गंगा मिशन’ के पदाधिकारियों एवं स्थानीय विशिष्ट नागरिकों की बड़ी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 68 = 75