कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को एक बार फिर ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी पर हमला बोला है।
सोमवार न्यूटाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने कहा कि अभिषेक बनर्जी कह रहे थे वह सिर ऊंचा कर जीना जानते हैं तो वह सिर उठाकर जेल जाएँ। उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी का नाम मवेशी तस्करी, कोयला तस्करी, बालू तस्करी में जुड़ा हुआ है। राज्य का ऐसा कोई भ्रष्टाचार नहीं है जिसमें अभिषेक शामिल ना हों। ऐसे व्यक्ति के मुंह से बड़ी-बड़ी बातें शोभा नहीं देती हैं।
इसके अलावा उन्होंने राज्य प्रशासन की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह रविवार को एक तृणमूल और एक कांग्रेस के पार्षद की हत्या हुई थी। तृणमूल पार्षद के घर घटना के चंद घंटों के अंदर फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंच गई लेकिन कांग्रेस पार्षद के घर एक सप्ताह बाद गई है। आखिर यह भेदभाव कितना बुरा अनुभव कराने वाला है, सोचा जा सकता है।
भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार पर हमले का जिक्र भी उन्होंने करते हुए कहा कि राज्य सरकार बंगाल को विपक्ष मुक्त बनाने की कवायद में जुटी हुई है इसलिए जान-बूझकर ऐसा किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में बच्चों की यूनिफार्म पर विश्व बांग्ला का लोगो लगाए जाने का आदेश जारी होने को लेकर भी दिलीप ने कहा कि इसके पहले ‘कन्याश्री’ का पैसा जिन बच्चों को मिला था उन्हें तृणमूल के प्रचार के लिए ममता ने बुलाया था और अब बच्चों को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं। बंगाल में राजनीति गिरावट की आखिरी सीमा पार कर चुकी है।