कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। मंगलवार को कोयला तस्करी मामले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद सह तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को तलब करने का जिक्र करते हुए कुणाल घोष ने कहा कि अभिषेक बनर्जी बदले की राजनीति का निशाना हैं। मीडिया से बातचीत में कुणाल घोष ने यह भी कहा कि यह विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के राजनीतिक नेताओं के भाषणों से साबित होता है कि वे अभिषेक से डरते हैं।
उल्लेखनीय है कि अभिषेक को मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय से नोटिस मिला। नोटिस के मुताबिक वे राज्य में कोयला तस्करी के आरोपों की ईडी की जांच के आधार पर अभिषेक से पूछताछ करना चाहते हैं। नोटिस में अभिषेक बनर्जी को अगले शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आने को कहा गया है।