वर्ष 2011 से लेकर अब तक टेट के जरिए हुई सभी नौकरियों की जांच करेगा ईडी

कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में काफी सक्रिय होता नजर आ रहा है। वर्ष 2011 से लेकर अब तक की सभी नौकरियां ईडी के निशाने पर हैं। ईडी के जांच अधिकारी टेट के जरिए भर्ती के सभी दस्तावेजों की जांच करना चाहते हैं। इस संबंध में केंद्रीय जांच एजेंसी ने तत्काल आधार पर प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को नोटिस भेज कर दस्तावेज मांगे हैं।

सूत्रों के मुताबिक ईडी के संयुक्त निदेशक और उप निदेशक ने इस संबंध में जानकारी तलब किया है। प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने इसके अनुसार कदम उठाना शुरू कर दिया है। पता चला है कि प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में जिला प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को एक सितंबर तक सभी दस्तावेज भेजने के लिए कहा है। ईडी टेट के माध्यम से नौकरी पाने वालों के रोल नंबर से लेकर उनकी नियुक्त तक के सभी दस्तावेजों की जांच करना चाहता है। अधिकारी जांच करना चाहते हैं कि कहीं कोई भ्रष्टाचार या अनियमितता तो नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि गौतम पाल ने कुछ दिन पहले ही राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। कार्यभार संभालने के एक दिन बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि अब से सब कुछ पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हर साल टेट परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

73 − = 71