कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समन के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पूछताछ में शामिल होने पहुंच गए हैं। उन्हें केंद्रीय एजेंसी ने सुबह 11:00 बजे निजाम पैलेस स्थित दफ्तर में उपस्थित होने को कहा था। उसके कुछ पहले ही अभिषेक पहुंच गए।
अभिषेक बनर्जी शनिवार की सुबह 10:50 बजे कालीघाट स्थित अपने घर से निजाम पैलेस के लिए रवाना हुए। सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जमघट था हालांकि पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। आम लोगों को सीबीआई दफ्तर से काफी दूर रखा गया। सीबीआई के अधिकारी अभिषेक बनर्जी को अपने साथ अंदर ले गए। नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में उनसे पूछताछ होनी है।
दरअसल, इसी मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित नेता कुंतल घोष ने दावा किया था कि उन पर केंद्रीय एजेंसियां अभिषेक का नाम लेने के लिए दबाव बना रही हैं। इस पर केंद्रीय एजेंसी ने दावा किया था कि राजनीतिक दबाव बनाने के लिए इस तरह की बयानबाजी हो रही है। इसी मामले में दोनों से आमने-सामने पूछताछ होनी है।
फिलहाल अभिषेक बनर्जी दो महीने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं और शुक्रवार को जब वे बांकुड़ा जिले में थे तभी सीबीआई का नोटिस मिला। उन्होंने अपनी पदयात्रा रोक दी और पूछताछ में शामिल होने के लिए रात को ही कोलकाता रवाना हो गए।