एसीपी जयप्रकाश पांडेय राष्ट्रपति के भारतीय पुलिस पदक के लिए चयनित

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के गांधीनगर निवासी एसीपी जयप्रकाश पांडेय को राष्ट्रपति के भारतीय पुलिस पदक ( इंडियन पुलिस मेडल) के लिए चयनित किया गया है। ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से पालन करने तथा सेवाकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उनको राष्ट्रपति के भारतीय पुलिस पदक के लिए चयनित किया गया है।

इसकी घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई। पांडेय वर्तमान में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एसीपी) के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थाना में आईसी के पद पर तैनात थे।

राष्ट्रपति के भारतीय पुलिस पदक के लिए चयनित होने पर पुलिस अधिकारी पांडेय ने इस सम्मान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार तथा पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने अपने सहयोगियों का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने की कोशिश करता हूं।

इसमें उनके वरीय तथा उनके अधीनस्थ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलता है। इससे पहले उन्हें पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस प्रशंसा मेडल, 2020 से वर्ष 2022 में सम्मानित किया गया। पांडेय को भारतीय पुलिस मेडल के लिए चयनित होने पर उनके स्वजनों, शुभचिंतकों तथा हिंदी भाषी समाज ने खुशी व्यक्त की है।

पुलिस अधिकारी जयप्रकाश पांडेय ने मोहल्ले में ही अपने दादा जी द्वारा निर्मित राम इकबाल जूनियर हाई स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। शिवमंगल मेमोरियल हाई स्कूल से माध्यमिक की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल से उच्च माध्यमिक तथा सिलीगुड़ी कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की।

वे 1993-94 बैच में पश्चिम बंगाल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, बैरकपुर में वे अपने बैच में बेस्ट कैडेट घोषित हुए थे। उन्हें गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था। वह लगभग 31 साल के कार्यकाल में राज्य के आठ थानों में आफिसर इंचार्ज (ओसी) तथा चार थानों में इंस्पेक्टर इंचार्ज (आइसी) का दायित्व निभा चुके हैं। जब वह बीजपुर थाना के आईसी के पद पर तैनात थे, उस समय उनके कार्यकाल में ही बीजपुर थाना को पूरे राज्य में वर्ष 2022 के लिए बेस्ट केप्ट पुलिस स्टेशन घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

72 − = 69