दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट शुरू, अडानी और जिंदल ने किया निवेश का वादा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के दो साल के बाद आज से दो दिवसीय “बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट” शुरू हो गया। इस शिखर सम्मेलन में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी, जिंदल समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल और नंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी ने पश्चिम बंगाल में निवेश का वादा किया है।

बुधवार को न्यूटाउन के विश्व बांग्ला कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित “बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट” का आगाज राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया। इस मौके पर राज्यपाल ने राज्य सरकार की जमकर सराहना की। राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि बंगाल में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि जो लोग बंगाल में उद्योग लगाएंगे, वे हमारे परिवार के सदस्य की तरह होंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत बंगाल को अपना घर समझे और निवेश करे। बंगाल की भौगोलिक खूबियों का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया के लिए पश्चिम बंगाल प्रवेश द्वार है। यहां 200 से अधिक इंडस्ट्रियल पार्क पहले से मौजूद हैं और राज्य सरकार सिंगल विंडो सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल देश का पहला राज्य है जो कोरोना संकट को पार कर सबसे पहले बिजनेस समिट का आयोजन कर रहा है।

10 हजार करोड़ का निवेश करेगा अडानी समूह

सम्मेलन में गौतम अडानी ने बंगाल में 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। इस निवेश से 25 हजार लोगों के प्रत्यक्ष रोजगार की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय ग्रीन एनर्जी परियोजना राज्य में विकसित की जाएगी। अडानी ने कहा कि बंगाल की महिलाओं ने हमेशा ही साहस का परिचय दिया है और नारी सशक्तिकरण का उदाहरण बनी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी कन्याश्री परियोजना की भी सराहना की और राज्य की पथ साथी, सबूज साथी जैसी परियोजनाओं की भी सराहना उन्होंने की है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में आकर गर्व का अनुभव हो रहा है क्योंकि गोपाल कृष्ण गोखले ने कहा था, बंगाल जो आज सोचता है, वह भारत कल सोचता है। यह बिल्कुल सच है। बंगाल में देश की आर्थिक मजबूती को बल देने की अपार क्षमता है।

जिंदल समूह और नंदानी समूह ने किया निवेश का वादा

सम्मेलन में जिंदल समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने भी बंगाल में नौ सौ मेगावाट की पनबिजली परियोजनाओं को विकसित करने का वादा किया। इसी तरह नंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि जब पूरा देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, तब ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल का जीडीपी 7.2 फीसदी है, जो उल्लेखनीय है। उन्होंने राज्य में 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि व्यापार शिखर सम्मेलन से पहले गौतम अडानी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक दिन पहले ही बैठक हुई थी। इस ग्लोबल बिजनेस समिट में ब्रिटेन के 49 प्रतिनिधि आए हैं। गौतम अडानी और अंबानी समूह के अलावा विप्रो के रशिद प्रेमजी, हर्ष नेवटिया, सज्जन जिंदल, संजीव गोयनका समय कई अन्य बड़े उद्योगपति उपस्थित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 4