ईडी दफ्तर से निकलने के बाद अचानक दौड़ने लगा शख्स, निकला शांतनु का करीबी आकाश

कोलकाता : सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर के बाहर रात 10:45 बजे के करीब एक शख्स कंधे पर बैग लटकाए अचानक दौड़ने लगा। बाहर कैमरा व माइक लिए मीडियाकर्मी मौजूद थे। इस तरह से एक व्यक्ति के अचानक दौड़ने के वजह से संदेह हुआ और मीडियाकर्मी भी उसके पीछे भागने लगे। बैग लिया हुआ शख्स आगे-आगे और पीछे छह-सात मीडियाकर्मी दौड़ रहे थे। वह समझ गया कि रुकना पड़ेगा। जैसे ही वह ठहरा और उसका चेहरा कैमरे के सामने आया तो पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार शांतनु बनर्जी का खास सुप्रतिम घोष उर्फ आकाश है।

बुधवार को केंद्रीय एजेंसियों के नोटिस पर वह ईडी दफ्तर आया था, जहां उससे देर रात 10:45 बजे तक पूछताछ हुई थी। इसके बाद बाहर निकला लेकिन मीडियाकर्मियों से बचने के लिए दौड़ने लगा। बहरहाल जब उससे पूछा गया कि वह भाग क्यों रहा था तो उसने बताया कि शांतनु से उसका कोई खास संबंध नहीं है। दोनों एक-दूसरे के करीबी जरूर रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार में उसकी किसी तरह की भूमिका नहीं थी। ईडी पूछताछ के बाद मीडियाकर्मियों के सवालों का सामना नहीं करना चाहता था इसलिए भागने लगा। उसने कहा, “मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता। मुझे घर जाने दीजिए।”

इसके बाद वह घर के लिए रवाना हो गया। इसी तरह से शांतनु का एक और करीबी निलय मालिक बुधवार को ईडी दफ्तर पहुंचा था। वह भी पूछताछ के बाद रात में बाहर निकला। उसने मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में बताया कि पिछले डेढ़ साल से वह शांतनु के संपर्क में नहीं था। दोनों एक-दूसरे के करीबी रहे हैं लेकिन हाल में कई मुद्दे पर अनबन होने के बाद दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करते थे इसीलिए भ्रष्टाचार से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 23 = 26