महाकुम्भ में हादसे के बाद पूरा मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित

महाकुम्भनगर : प्रयागराज महाकुम्भ में संगम नोज पर हुई भगदड़ के बाद मेला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पांच बड़े बदलावों को लागू किया है। अब पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार के वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

पूरे मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन करते हुए सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी वीवीआईपी पास रद्द कर दिये गये हैं। अब किसी भी विशेष पास के जरिए वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की गयी है। प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है। इसके अलावा 4 फरवरी तक शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य कुम्भ क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *