कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य भर में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी हथियारों के खिलाफ अभियान चलाए जाने का निर्देश दिए जाने के बाद राज्य प्रशासन इसके लिए तैयार हो गया है। गुरुवार को बीरभूम जिले के बगटुई गांव में हुए नरसंहार स्थल पर पहुंचीं बनर्जी ने कहा था कि बड़े पैमाने पर हथियारों का इस्तेमाल चिंता की बात है और पुलिस को इसके खिलाफ अभियान चलाना होगा। पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय मौके पर ही मौजूद थे। ममता बनर्जी के इस बयान के तुरंत बाद पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को धरपकड़ अभियान चलाने का आदेश दिया है।
मालवीय के करीबी सूत्रों ने बताया है कि आने वाले 10 दिनों तक राज्य भर में छापेमारी अभियान चलेगा ताकि गैरकानूनी तरीके से एकत्रित कर रखे गए बम, बारूद, गोली, बंदूकें और अन्य घातक हथियारों की बरामदगी की जा सके। राज्य के सभी रेंज के डीआईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों को विशेष तौर पर यह निर्देश दिया गया है कि जिन क्षेत्रों में राजनीतिक रस्साकशी अधिक है और विभिन्न दलों के बीच गुटबाजी है उन क्षेत्रों को चिन्हित कर विशेष तौर पर अभियान चलाया जाए। इसके अलावा अपराधियों की सूची बनाने और बरामद किए गए हथियारों के बारे में भी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। पुलिस महानिदेशक ने इसके लिए अलग से रजिस्टर रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत रहने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी और उन पर निगरानी के आदेश भी मनोज मालवीय ने दिए हैं। कुख्यात अपराधियों के खिलाफ पहले से दर्ज मामले और उनके अपराध की प्रवृत्ति खंगालने को भी उन्होंने कहा है। डीआईजी रैंक के अधिकारियों को अपने अधीनस्थ जिलों में छापेमारी और बरामदगी अभियान की निगरानी के आदेश भी पुलिस ने दिए हैं।