उप्र: योगी आदित्यनाथ चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता

CM Yogi Aadityanath

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भाजपा विधायक दल के नेता चुन लिए गए। विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव सुरेश खन्ना ने रखा, जिसका सूर्य प्रताप शाही, सुशील शाक्य और अन्य विधायकों ने समर्थन किया।

विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं गृहमंत्री अमित शाह, सह पर्यवेक्षक रघुवर दास, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे। नेता चुने जाने के बाद योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत पूरी पार्टी के प्रति आभार जताया। योगी ने कहा, “मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है। मैं आप सब का आभारी हूं।” योगी ने कहा कि पार्टी ने जो हमें जिम्मेदारी दी है, उसे बिना रुके, बिना थके और बिना डिगे लगातार निभाते रहेंगे। इसमें हमारे दोनों वरिष्ठ सहयोगी- दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी साथ रहेंगे।

योगी ने कहा कि सरकार और संगठन के समन्वय के साथ काम किया गया। गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया। इसी की वजह से जनता जनार्दन ने तमाम झूठ के बावजूद भाजपा को फिर से चुना है। यह सब तब सम्भव हो सका जब हमारे अभिभावक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्गदर्शन किया। आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले केंद्रीय योजनाओं में रुकावट पैदा करता था। अब उत्तर प्रदेश केंद्र की योजनाओं को लागू करने में अग्रणी राज्यों में हैं। पहली बार संभव हो पाया अपराधियों पर कार्रवाई, गरीबों को घर, अनाज मिलना। उन्होंने कहा कि हम वंशवाद की राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे। हम सबका साथ सबका विकास करेंगे। इसके साथ ही हमारी सरकार ने काम किया और जनता जनार्दन ने पुनः आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

55 − = 47