हाई कोर्ट के आदेश के बाद अनीस के पिता ने एसआईटी को दिया बयान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित अनीस खान हत्याकांड में हाईकोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार मृतक के पिता सलीम खान ने राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी को अपना बयान दे दिया है। गुरुवार को कोर्ट ने शव के दोबारा पोस्टमार्टम का आदेश दिया था और परिवार को जांच में सहयोग का परामर्श भी दिया था। इसके बाद शुक्रवार को जब एसआईटी की टीम अनीस खान के घर पहुंची तो कोर्ट के परामर्श को मानते हुए उनके पिता सालेम खान ने अपना बयान दर्ज कराया है।

सूत्रों ने बताया है कि उन्होंने आमता थाने के पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता ने दावा किया है कि पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से अनीस खान को मौत के घाट उतारा है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग दोहराई है। इसके अलावा अनीस खान के शव को निकाल कर उसके साथ छेड़छाड़ ना हो सके इसलिए क़ब्रिस्तान में जहां उन्हें दफनाया गया है वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध भी पिता ने किया है। इसे तत्काल मानते हुए पुलिस ने अनीस खान के दफन वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि गत 18 फरवरी को पुलिस की वर्दी में चार लोग अनीस खान के घर गए थे। आरोप है कि इन लोगों ने तीसरी मंजिल से खान को नीचे फेंक दिया था जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। परिवार इस मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 11 =