भाटपाड़ा के 3 नंबर वार्ड में पुलिस के सामने फर्जी मतदान का आरोप

बैरकपुर : रविवार को नगरपालिका उपचुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों से अशांति की खबरें मिली हैं। विपक्षी दलों खासकर भाजपा ने चुनाव के दौरान हुई अशांति के लिए सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस को दोषी ठहराया।

रविवार की सुबह भाटपाड़ा के वार्ड नंबर तीन में स्थित सेंट्रल स्कूल बूथ पर तृणमूल के खिलाफ फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगा। विपक्षी दलों का आरोप था कि फर्जी मतदान होता रहा और पुलिस देखती रही। पुलिस के सामने खुलेआम मतदान हो रहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक तृणमूल कांग्रेस की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।

विरोधियों का कहना था कि अर्जुन सिंह के अपनी पुरानी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में लौटेने के बाद तृणमूल कांग्रेस को भाटपाड़ा में फर्जी वोट डालने में आसानी हो रही है।

इस बीच, मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद हुगली जिले के चंदननगर से अशांति की खबर आई। पहले यह कहा गया था कि मतदाता मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र में नहीं घुस पाएंगे। इसका विपक्षी दलों ने काफी विरोध किया। इसको लेकर चंदननगर के शारदा सदन गर्ल्स स्कूल में भी कुछ देर के लिए मतदान बंद रहा। बाद में चुनाव अधिकारियों ने आकर कहा कि आम मतदाता अपने मोबाइल फोन बंद कर मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।

वहीं दूसरी ओर दक्षिण दमदम नगर पालिका के वार्ड नंबर 29 से भी छिटपुट अशांति की खबर सामने आई। मतदान शुरू होने के बाद भाजपा उम्मीदवार मौसमी सेन ने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके एजेंटों को कई बूथों पर बैठने से रोक दिया था। इस कारण उनके एजेंटों को बूथ के बाहर बैठना पड़ा। हालांकि तृणमूल उम्मीदवार बनश्री चटर्जी ने इस आरोप को मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने दावा किया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

52 − 47 =