कोलकाता : हावड़ा जिले में पिछले तीन दिनों से बेकाबू हिंसक विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी को संभालने में प्रशासन की विफलता के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। शनिवार को ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के पाप का फल जनता क्यों भुगते? तीन दिनों से राज्य में जारी उग्र प्रदर्शन को राजनीतिक पार्टियों की साजिश करार देते हुए ममता ने लिखा कि बंगाल में यह सब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उधर लगातार तीसरे दिन हावड़ा में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर गए हैं और पुलिस पर पथराव किया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा है कि पहले भी मैंने कहा है और आज भी कह रही हूं, हावड़ा में दो दिनों से जनजीवन को अस्त व्यस्त कर हिंसात्मक घटनाएं हो रही हैं। इसके पीछे कुछ राजनीतिक पार्टियां हैं जो दंगा करवाना चाहती हैं लेकिन यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। भाजपा ने पाप किया, आम लोग कष्ट क्यों भोगें?”
उल्लेखनीय है कि गुरुवार और शुक्रवार के बाद शनिवार को भी हावड़ा के पांचला बाजार में सड़कों पर उतरे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया है। पूरे जिले में इंटरनेट सेवा आगामी 13 जून तक बंद रखी गई है और धारा 144 भी लगी है, इसके बावजूद प्रदर्शन पर काबू नहीं पाया जा सका है।