भवानीपुर गुजराती दंपति हत्याकांड : उत्तर प्रदेश-ओडिशा से दो और गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अभी भी फरार

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर थाना अंतर्गत गुजराती दंपति अशोक शाह और उनकी पत्नी रश्मिता हत्याकांड में दो और लोगों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी. सोलैमन निशा कुमार ने शनिवार को इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशाल अरोड़ा नाम के एक और अभियुक्त को उत्तर प्रदेश के मथुरा से पकड़ा गया है।

वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के लिलुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके अलावा संतोष कुमार पाती उर्फ राहुल को ओडिशा के केंदापाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। वह कोलकाता में जिनजिरिया बाजार का निवासी है। दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है। इस गिरफ्तारी के साथ ही मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। हालांकि हत्या की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड अभी भी गिरफ्त से बाहर है।

इसके पहले 3 लोगों को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था। इनके नाम जतिन महतो, सुबोध सिंह और रत्नाकर नाथ हैं। तीनों ही हावड़ा के रहने वाले हैं। रत्नाकर मूल रूप से ओडिशा का निवासी है। कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत गोयल ने गुरूवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि रुपये के लेनदेन की वजह से इन लोगों ने गुजराती दंपति की हत्या की है। मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार है। वह भी मूल रूप से हावड़ा का ही रहने वाला है और शाह दंपति के मंझले दामाद का दूर का रिश्तेदार है।

उसके भाई को अशोक शाह ने एक लाख रुपये कर्ज दिए थे लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद कर्ज लेने वाले की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके भाई ने रुपये देने की बात स्वीकार की थी लेकिन देने में असमर्थ होने के बाद उसने इन लोगों के साथ मिलकर शाह दंपति की हत्या की योजना बनाई। वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी हो रही है। गत सोमवार को दंपति की हत्या से एक दिन पहले यानी रविवार को खुद मुख्य साजिशकर्ता ने इन तीनों को अपने साथ लाकर शाह दंपति से परिचय कराया था और रुपये का मसला सुलझाने की बात कह कर घर के अंदर गए थे। इन लोगों ने चाकू से अशोक शाह और उनकी पत्नी की हत्या की है।

घटना को लूट के लिए हत्या का रूप देने के लिए घर से कुछ गहने व रुपये लेकर हत्यारे फरार हुए थे। सीसीटीवी फुटेज से इनकी शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने अशोक शाह के मंझले दामाद और उनके एक अन्य दूर के रिश्तेदार से पूछताछ की थी जिसके बाद इनके बारे में जानकारी मिली थी। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों से पूछताछ के बाद बाकी के दो लोगों के बारे में जानकारी मिली थी जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची थीं। उन्होंने कहा था कि भवानीपुर शांत इलाका है और शांत ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

60 − = 55