कोलकाता : प्रदेश भाजपा के सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर उन पर कटाक्ष किया है। इसे लेकर उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया।
Y’day Bengal CM said, “No one will go to the cinema.. Not everything that is shown in the movie is true.”
Here is Mamata Banerjee, denying the genocide of Kashmiri Hindus, perhaps mindful of the marginalisation Bengali Hindus are facing in her regime. Is it just a matter of time? pic.twitter.com/vnyedVfi8P— Amit Malviya (@amitmalviya) March 17, 2022
अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा कि ‘’मुख्यमंत्री ने कहा कि सिनेमा कोई नहीं जाएगा..फिल्म में जो दिखाया गया है वह सच नहीं है।’ इधर ममता बनर्जी कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार से इनकार कर रही हैं। शायद बंगाली हिंदू उनके शासन के दौरान जिन चरम स्थितियों का सामना कर रहे हैं, उससे अवगत हैं। क्या यह सिर्फ समय की बात है?”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखने को कहा। उन्होंने बुधवार को विधानसभा में गृह मंत्रालय के बजट में कहा कि कोई भी सिनेमा देखने नहीं जाएगा। वायरल वीडियो भी न देखें। फिल्म जो दिखाती है वह कभी सच नहीं होती तो उन पर विश्वास न करें। ये सब बनावटी फिल्में हैं। यह कभी सच नहीं होती, कोई न देखे, विश्वास भी मत करो।