चुनाव अधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक : उपचुनाव की तैयारियां पूरी, उम्मीदवारों का खर्च बढ़ाने की अनुमति

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आगामी 12 अप्रैल को होने वाले आसनसोल संसदीय और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने संबंधित जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक की है। उन्होंने निर्देश दिया है कि चुनाव वाले दिन किसी भी तरह से कोई समस्या ना हो इसकी सारी पुख्ता तैयारियां करनी होंगी।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 24 मार्च तक नामांकन दाखिल हो सकेगा। ऐसे में किसी भी तरह से संक्रमण न फैले अथवा कोई अनहोनी ना घटे इसके लिए विशेष तौर पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। चुनाव अधिकारी ने बताया है कि उपचुनाव में स्वीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में अधिकतम 40 स्टार प्रचारक प्रचार कर सकेंगे जबकि अस्वीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में अधिकतम 20 स्टार प्रचारक प्रचार में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग की नई अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को चुनाव के प्रचार खर्च में भी बढ़ोतरी की अनुमति दे दी गई है। पहले के नियमानुसार लोकसभा उम्मीदवार अधिकतम 70 लाख और विधानसभा उम्मीदवार अधिकतम 30 लाख खर्च कर सकते थे, लेकिन गुरुवार को चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा के उम्मीदवार 95 लाख और विधानसभा के उम्मीदवार सर्वोच्च 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे।

चुनाव पर्यवेक्षकों की भी घोषणाः इसके साथ ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय और बालीगंज विधानसभा सीट के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की भी घोषणा कर दी है। आसनसोल के लिए साधारण पर्यवेक्षक के तौर पर अश्विनी कुमार नियुक्त किए गए हैं जबकि सुनील कुमार को पुलिस पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी तरह से बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक अजय यादव को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − = 2