लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल भाजपा को मजबूत करने की कवायद, सतीश ढोंड की नियुक्ति

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद से सांगठनिक कमजोरी से जूझ रही भाजपा को मजबूती देने के लिए पार्टी ने कवायद शुरू कर दी है। सतीश ढोंड को सांगठनिक सह महामंत्री नियुक्त किया गया है। वह बंगाल भाजपा की राज्य समिति के महासचिव (संगठन) अमिताभ चक्रवर्ती के साथ पार्टी की राज्य इकाई की सांगठनिक गतिविधियों में मददगार साबित होंगे। उन्हें चक्रवर्ती के सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह गोवा में भाजपा के महासचिव रह चुके हैं और वहां चुनाव में पार्टी की सफलता के पीछे उनकी अहम भूमिका मानी जाती है। बंगाल में कमजोर हो रही पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उनकी संगठन क्षमता और अनुभव का इस्तेमाल पार्टी करना चाहती है इसलिए नई जिम्मेदारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले जब सुब्रत चटर्जी बंगाल के सांगठनिक महासचिव थे तब अमिताभ चक्रवर्ती ने भी उनके सहायक के रूप में काम किया था। अब अमिताभ चक्रवर्ती संगठन महासचिव हैं लेकिन उनकी कार्यशैली से पार्टी के नेता खुश नहीं हैं। बंगाल भाजपा के एक धड़े ने अमिताभ की कार्यशैली को कार्यकर्ताओं के खिलाफ करार दिया था और पार्टी से नाता तोड़ लिया था। इसके अलावा विधानसभा चुनाव के बाद लगातार अंतर कलह और सांगठनिक कमजोरी से जूझ रही भाजपा में सतीश क्या कर पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21 + = 31