एफसीआई कार्यालय में अन्‍न योजना महोत्‍सव का आयोजन

पूर्णिया : आजादी का अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य पर अन्‍न योजना कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय, पूर्णिया में दिनांक: 21.04.2022 को किया गया। कार्यक्रम में जनार्दन पासवान, मंडल प्रबंधक ने भारतीय खाद्य निगम की आवश्‍यकता एवं कार्यशैली पर प्रकाश डाला। साथ ही कोराना काल से ही (अप्रैल-2020 से सितंबर-2022) केन्‍द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त में अतिरिक्‍त राशन (5 किलोग्राम प्रति व्‍यक्‍ति/प्रति माह) वितरण करने एवं इसके विस्‍तार की अवधि के बारे में कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विस्‍तार से जानकारी दी गयी।

उन्‍होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय, पूर्णिया के अंतर्गत बिहार के चार राजस्‍व जिलों क्रमश: पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज के अंतर्गत लाभार्थियों को भारत सरकार के विभिन्‍न योजनाओं क्रमश: NFSA, AAY, WBNP, PMGKAY के तहत खाद्यान्‍न की आपूर्ति राज्‍य सरकार की एजेंसी बीएसएफसी के माध्‍यम से निर्बाध गति से की जाती है। मंडल कार्यालय, पूर्णिया के अंतर्गत कुल 12 आगार हैं। जिनकी कुल भंडारण क्षमता 1.79 लाख मैट्रिक टन है।

मौके पर उपस्‍थित समाजसेवी एवं जय श्री कृष्‍ण सेवा सदन की ओर से उपस्‍थित श्री शशि भगत ने भारतीय खाद्य निगम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में केन्‍द्र सरकार तथा निगम का योगदान काफी अहम है। विवेक कुमार, प्रबंधक (सामान्‍य) ने निगम के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि NFSA योजना के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत प्रति माह प्रति व्‍यक्‍ति पांच किलोग्राम अतिरिक्‍त राशन राज्‍य सरकार की एजेंसी के द्वारा उचित मूल्‍य की दुकान/कंट्रोल के माध्‍यम से लाभार्थियों को मुफ्त में वितरण किया जा रहा है जो सितंबर 2022 तक चलेगा। कार्यक्रम में उपस्‍थित लाभार्थियों को केन्‍द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके बीच प्रतिकात्‍मकता के तौर पर अनाज का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मंडल कार्यालय, पूर्णिया के अधिकारी एवं कर्मचारी क्रमश: विवेक कुमार सिन्‍हा, अमरदीप टिग्‍गा, राजेश कुमार, राहुल शेयनी, विमल प्रकाश, किशन भगत, अमित कुमार, मो० शहंशाह, मो० इश्‍तयाक आलम, राजू झा, आशीष सिन्‍हा समेत अन्‍य उपस्‍थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 1