कांग्रेस कार्यसमिति की घोषणा, सचिन पायलट और थरूर को भी मिली जगह

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को पार्टी की शीर्ष निर्णायक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के गठन का ऐलान किया। इसमें शशि थरूर और सचिन पायलट को भी जगह मिली है। दोनों पहली बार इसमें शामिल हुए हैं। सीडब्ल्यूसी में कुल 84 नाम हैं। इनमें 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित, नौ विशेष आमंत्रित, पदेन सदस्य और प्रभारियों के नाम शामिल हैं।

सोनिया गांधी

सीडब्ल्यूसी में मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी. चिदम्बरम, तारिक अनवर, ललथनहावला, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अशोक चव्हाण, अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कुमारी शैलजा, गैखंगम, एन रघुवीरा रेड्डी, शशि थरूर, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जीतेन्द्र सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट, दीपक बाबरिया, जगदीश ठाकोर, जीए मीर, अविनाश पांडे, दीपादास मुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।

Advertisement

स्थायी आमंत्रित : वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, तारिक हमीद कर्रा, दीपेन्द्र सिंह हुडडा, गिरीश राया चोदनकर, टी सुब्बारामी रेड्डी , के राजू, चंद्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फुलो देवी नेताम, दामोदर राजा नरसिम्हा और सुदीप रॉय थुरमन शामिल हैं।

विशेष आमंत्रित : पल्लम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, कोडिककुनिल सुरेश, यशोमति ठाकुर, सुप्रिया श्रीनेत, प्रणिति शिंदे, अलका लांबा, वामशी चंद रेड्डी।

नेट्टा डिसूजा

पदेन सदस्य : श्रीनिवास बीवी अध्यक्ष आईवाईसी, नीरज कुन्दन अध्यक्ष एनएसयूआई, नेट्टा डिसूजा अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, सेवादल के मुख्य संगठक लालजी देसाई।

प्रभारी : डॉ. ए चेल्लाकुमार, भक्त चरण दास, डॉ. अजय कुमार, हरीश चौधरी, राजीव शुक्ला, मनिकम टैगोर, सुखविन्दर रंधावा, माणिकराव ठाकरे, रजनी पटेल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सप्पल, सचिन राव, देवेन्द्र यादव, मनीष चतरथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 3