पुरुलिया में मिला एक और नक्सलियों के नाम का पोस्टर

पुरुलिया : पुरुलिया में एक बार फिर नक्सलियों के नाम का पोस्टर मिला है। यह पोस्टर गुरुवार को पुरुलिया के बड़ाबाजार इलाके में देखने को मिला। हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पोस्टर फर्जी हैं। ग्रामीणों को गुरुवार की सुबह बलरामपुर-बड़ाबाजार राज्य राजमार्ग के किनारे बिजली के खंभे, पेड़ और दीवारों पर माओवादियों के नाम का पोस्टर मिला। बाद में पुलिस ने उन पोस्टरों को जब्त कर लिया। पोस्टर में लिखा था कि मैं किशन जी की मौत का बदला चाहता हूं। एक और पोस्टर में तृणमूल नेताओं को धमकी दी गई है। होमगार्ड की नियुक्ति को लेकर शिकायत करने वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं। साथ ही पोस्टर में हिंसा की धमकी भी दी गई है। इसके अलावा एक पोस्टर में 11 सितंबर को बंद का भी आह्वान किया गया है।

पुरुलिया में माओवादी के नाम का एक नया पोस्टर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नया पोस्टर किसने लगाया है। हालांकि पुलिस का मानना है कि पोस्टर फर्जी है। पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक एस सेल्वामुरुगन ने कहा कि ये सभी फर्जी पोस्टर हैं। कुछ असामाजिक तत्व ऐसा कर रहे हैं, यहां माओवादी नाम की कोई चीज नहीं है। मामला दर्ज कर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − = 8