मवेशी तस्करी कांड से सीधे जुड़े हैं अनुब्रत : सीबीआई

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी चार्जशीट में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को नामजद किया है। केंद्रीय एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि मंडल सीधे तौर पर मवेशी तस्करी मामले में शामिल रहे हैं। आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में कहा गया है कि मंडल का नाम लेकर उनका बॉडीगार्ड सायगल हुसैन लगातार मवेशी तस्करी के नाम पर वसूली करता रहा है। इसकी पूरी जानकारी मंडल को थी और वह भी इसमें शामिल रहे हैं। दावा है कि वसूली के रुपये भी अनुब्रत मंडल तक पहुंचाए जाते थे और उसका पूरा हिसाब किताब भी उन्हें दिया जाता था।

सायगल ने पिछले सात सालों में बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता में कई संपत्तियां खरीदीं। सीबीआई ने आरोप पत्र में उल्लेख किया है कि गवाहों से पूछताछ करके ऐसी जानकारी प्राप्त की गई है। चार्जशीट में सीबीआई ने यह भी दावा किया कि पुलिस कांस्टेबल सायगल हुसैन की संपत्ति आय से मेल नहीं खाती। सीबीआई ने चार्जशीट में दावा किया कि गौ तस्करी में पकड़े गए इनामुल हक के साथ मोबाइल फोन पर हुई बातचीत की सूचना भी केंद्रीय खुफिया विभाग के हाथ लगी है। सीबीआई ने चार्जशीट में कहा कि गौ तस्करी मामले में 96 गवाहों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

52 + = 53