कोलकाता : मवेशी तस्करी में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। केंद्रीय एजेंसी ने सुकन्या को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। शनिवार को ईडी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी 27 अक्टूबर को सुकन्या को ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। इसके पहले ईडी अधिकारियों ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाकर मंडल के बॉडीगार्ड सायगल हुसैन को दिल्ली ले जाने की अनुमति पहले ही मांग चुके है। इस बीच अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल के नाम पर मौजूद राइस मिल की जांच और तेज कर दी गई है। मवेशी तस्करी से हासिल हुई बड़ी धनराशि का इस्तेमाल राइस मिल में निवेश के नाम पर किया गया है जिसे लेकर लगातार पूछताछ का सिलसिला जारी है।
सूत्रों ने बताया है कि सुकन्या मंडल जांच में सहयोग नहीं कर रहीं। यहां तक कि जब ईडी के अधिकारी जांच के सिलसिले में बीरभूम के नानूर स्थित राइस मिल में जांच पड़ताल के लिए जाते हैं तो मिल की चाबी तक नहीं दी जाती है। इसी वजह से उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है। सुकन्या के साथ उनके सहयोगी विद्युत वरण गायेन को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। दोनों ने मिलकर मंडल की मृत पत्नी के नाम पर फर्जी कंपनी बनाई थी जिसके जरिए बड़े पैमाने पर रुपये का हेरफेर हुआ है।