ईडी ने सील किया मानिक के करीबी का फ्लैट

कोलकात : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल विधायक और प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के एक और करीबी के फ्लैट को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को सील कर दिया। उस शख्स का नाम विभास अधिकारी है जो एक निजी बीएड कॉलेज चलाता है। शनिवार को ईडी के अधिकारियों ने 18 नंबर डॉक्टर कार्तिक बोस लेन के इस फ्लैट में छापेमारी की थी और कुछ देर तक तलाशी अभियान चलाने के बाद यहां से बड़े पैमाने पर दस्तावेज बरामद हुए। इसके बाद इसे सील कर दिया गया है।

ईडी के सूत्रों ने बताया है कि विभास अधिकारी इस मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और मानिक भट्टाचार्य का बेहद खास था और बड़े-बड़े बैग में कुछ भरकर रात के समय फ्लैट में अनजान लोगों के साथ आया-जाया करता था। उसके साथ सशस्त्र जवान भी रहते थे। पड़ोसियों ने इसकी पुष्टि की है। दावा है कि उस बैग में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के तौर पर वसूली गई राशि रहती थी। वह फिलहाल फरार है। उसकी तलाश तेज कर दी गई है।

ईडी के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि विभास एक बीएड कॉलेज चलाता था जिसमें एडमिशन के लिए छात्रों को बड़ी रकम जमा देनी पड़ती थी। बैक डोर से यह बात सुनिश्चित की जाती थी कि जो लोग इसमें पढ़ने के लिए आते थे उन्हें शिक्षक के तौर पर नौकरी मिलती थी। जाहिर सी बात है वहां से बड़ी राशि मानिक भट्टाचार्य और शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचाई जाती थी। उसके जिस फ्लैट को सील किया गया है उस पर एक बोर्ड लगा है, उस पर लिखा है बंगाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन। इस एसोसिएशन को विभास ही चलाता था और वह सीधे तौर मानिक तथा पार्थ से जुड़ा हुआ था। उसके फ्लैट से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसमें शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित फाइलें भी हैं। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है और बाकी जगहों पर तलाशी अभियान जारी है।उ

ल्लेखनीय है कि ईडी ने शनिवार को एक साथ छह जगहों पर छापेमारी की थी जिनमें से एक यह फ्लैट भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

87 + = 88