कोलकाता : आसनसोल में कंबल वितरण के दौरान मची भगदड़ में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत मामले की जांच कर रही पुलिस ने आसनसोल के पूर्व मेयर और वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी चैताली तिवारी से पूछताछ के लिये दूसरी बार नोटिस दिया है। उनसे गुरुवार को पूछताछ करने की जानकारी नोटिस में दी गई है। दोनों को घर पर रहने को कहा गया है।
इसके पहले गत सोमवार को पुलिस ने पहला नोटिस दिया था जिसमें उनसे मंगलवार को पूछताछ करने की बात कही गई थी। मंगलवार को जब पुलिस की टीम पहुंची तो दोनों पति-पत्नी नदारद थे और फ्लैट में ताला लगा हुआ था। इसके बाद अब एक और नोटिस दिया गया है जिसमें गुरुवार को पूछताछ करने की बात कही गई है।
दरअसल आसनसोल नगर निगम की पार्षद चैताली तिवारी ने 14 दिसंबर को अपने 27 नंबर वार्ड में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मुख्य अतिथि थे। उनके जाने के बाद मची भगदड़ में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसी मामले में जितेंद्र और चैताली समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी लोगों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।