- वर्ल्ड कप का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
दुबई : टीम इंडिया एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत रविवार से पाकिस्तान के खिलाफ करने जा रही है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। पिछली बार विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में भारत लक्ष्य बदला चुकता करने पर होगा।
पिछली बार 10 महीने पहले इसी मैदान पर टी-20 विश्वकप के दौरान दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो पाकिस्तान से भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी उस टीम में थे। अब रोहित जहां आक्रामक बैटिंग के रवैये को फिर से नया आयाम देना चाहेंगे, वहीं विराट कोहली के लिए यह मैच फॉर्म में वापसी करने का अच्छा मौका हो सकता है।
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।