निजी वाहन पर पलटी लॉरी, तृणमूल पार्षद के बेटे की मौत

कोलकाता : कोलकाता के खिदिरपुर इलाके में शनिवार की रात एक निजी वाहन पर एक मालवाहक लॉरी पलटने से तृणमूल कांग्रेस के एक पार्षद के बेटे की दब कर मौत हो गई। जिस वाहन पर लॉरी पलटी उसमें वार्ड नंबर 79 के पार्षद राम प्यारे राम के पुत्र राम किंकर राम (38) मौजूद थे। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा खिदिरपुर के काँटापुकुर इलाके में हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को बारिश से बाबूबाजार क्षेत्र के कई स्थान जलमग्न हो गए थे। इस दौरान काँटापुकुर दिशा से एक लॉरी आ रही थी। सड़क की हालत खराब होने के कारण लॉरी चालक यह अनुमान नहीं लगा पा रहा था कि नालियां कहां हैं या गड्ढे कहां हैं। इस बीच किसी गड्ढे में पड़ कर लॉरी का नियंत्रण खो गया और वह एक दूसरी गाड़ी पर पलट गई। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक राम किंकर अपने दोस्त को छोड़ कर तारातल्ला से लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी उक्त लॉरी की चपेट में आ गई।

इलाके के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। बाद में कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन समूह को सूचित किया गया। कोलकाता पुलिस के डीएमजी अधिकारियों ने वाहन को गैस कटर से काटा और उन्हें बाहर ले आए। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां राम किंकर को मृत घोषित कर दिया गया। क्षेत्र के निवासियों ने शिकायत की कि सड़क की हालत बहुत खराब है और थोड़ी सी भी बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

31 − = 21