ऑडी इंडिया ने 2023 में 89 फीसदी वृद्धि दर्ज की, रिटेल में 7931 कारों की हुई बिक्री

कोलकाता : जर्मनी के लक्ज़री कार निर्माता ऑडी ने जनवरी से दिसंबर 2023 की अवधि में 7931 कारों की बिक्री के साथ 89 फीसदी की दर से मजबूत वृद्धि की है। कंपनी ने तीन नए प्रोडक्‍ट – ऑडी क्यू 3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू-8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्‍पोर्ट्स बैक ई-ट्रॉन को लॉन्‍च कर सकारात्मक विकास दर्ज किया। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों, ऑडी ए4, ऑडी ए 6, आडी क्यू 5 की मांग लगातार बरकरार है। कंपनी की टॉप कारों में ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी ए8 एल, ऑडी एस-5 स्‍पोर्टबैक, ऑडी आरएस-5 स्‍पोर्टबैक, ऑडी-आरएस क्यू 8, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी शामिल हैं और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी की जबर्दस्त मांग बनी हुई है।

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “2023 हमारे लिए एक और सफल वर्ष बन गया है। हमारे विविध और लोगों को पसंदीदा कारों की जबर्दस्त मांग बनी हुई है। हम लगातार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमने इंडस्ट्री में कई पहलें की है। हम लोगों को बेमिसाल लक्ज़री अनुभव मुहैया करा रहे हैं। रिटेल के क्षेत्र में हमारा दायरा बढ़ रहा है। 2023 के अंत तक ऑडी के देश भर में कुल मिलाकर 64 टच पॉइंट्स हैं, जिसमें शोरूम और वर्कशॉप शामिल हैं। देश भर में ऑडी अप्रूव्ड प्लस :शोरूम की संख्या 25 हो गई है। हमें पूरा विश्वास है कि हम 2024 में भी यह रफ्तार बनाए रखेंगे।’’

ऑडी इंडिया ने अपने नए प्रॉडक्ट के लॉन्‍च के दम पर अपनी मजबूत परफॉर्मेंस बरकरार रखी है। ऑडी के पास 17 कारों का जबर्दस्त पोर्टफोलियो है। इसके अलावा कंपनी अपने उपभोक्ताओं को उद्योग की सबसे बेहतरीन उत्‍पाद पेश कर रही है।

उपलब्धियों पर एक नजर
■ 2015 के बाद यह कारों की सर्वोच्‍च बिक्री है
■ 2023 की चौथी तिमाही में 2401 कारों की रिटेल में बिक्री हुई, 94 फीसदी विकास दर्ज किया गया
■ इस साल कंपनी ने तीन नए प्रॉडक्ट्स और तीन लिमिटेड एडिशंस लॉन्च किए। ऑडी क्यू3 स्पोर्ट्स बैक, ऑडी क्यू 8-ईट्रॉन और ऑडी क्यू 8 स्पोर्ट्सबैक ई-ट्रॉन लॉन्च की गई, ऑडी क्यू 8, ऑडी क्यू5 और ऑडी एस5 के लिमिटेड एडिशंस भी पेश किये गये
■ ऑडी अप्रूव्ड: प्लस की बिक्री 2023 में 62 फीसदी बढ़ी
■ एसयूवी रेंज की बिक्री में 174 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज
■ ई-ट्रॉन रेंज सहित परफॉर्मेंस एवं लाइफस्टाइल कारों की बिक्री 40 फीसदी तक बढ़ी
■ मजबूत प्रोडक्‍ट पोर्टफोलिया से शानदार प्रदर्शन को बढ़ावा मिला
■ हर चार में एक उपभोक्ता ने ऑडी कार दूसरी बार खरीदी
■ इंडस्ट्री की ओर से कई पहलें लॉन्च की गई- इसमें बीकेसी मुंबई में भारत का पहला अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग ई-ट्रॉन हब और 1000 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स के साथ “चार्ज माई ऑडी” शामिल है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 83 = 87