भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तृणमूल के बड़े नेता : बिमान बोस

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस में हर कोई चोर नहीं है, लेकिन यह तो स्पष्ट है कि उनके पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने शुक्रवार को यह टिप्पणी की। उन्होंने यह बात शुक्रवार को कॉलेज स्ट्रीट में पार्टी के छात्र संगठन एसएफआई की रैली को संबोधित करते हुए कही।

हाल ही में, तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न नेताओं के जो घोटालों और भ्रष्टाचारों के बारे में बहस और सवाल सामने आए हैं। इसके कारण सोशल मीडिया पर राजनितिक माहौल गर्म है। कुछ नेता पलटवार कर रहे हैं। इस माहौल में वरिष्ठ वामपंथी नेता ने एक बार फिर भ्रष्टाचार में पदाधिकारियों के शामिल होने की खुली टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है।

इसके साथ ही राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाले की बात करते हुए विमान बोस ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर राय का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1973 में जब सिद्धार्थ शंकर रॉय मुख्यमंत्री थे, तब सिगरेट के पैकेट पर लिख कर राइटर्स बिल्डिंग भेजा जाता था। मंच पर विमान ने कहा कि नीति, नैतिकता, सभ्यता, स्वस्थ सामाजिक व्यवस्था, स्वस्थ संस्कृति सब की दुर्गति हो गई हैं। वर्ष 2011 के बाद एक के बाद एक भर्तियां देखने को मिलीं। हालांकि, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि हमने सुना है एक समय था जब सिगरेट के पैकेट पर नौकरियां लिखी जाती थीं। हाँ, यह सत्य है, इसके लिए आपको इतिहास और भूगोल जानने की जरूरत है।

हालांकि, इस दिन विमान को बिना नाम लिए पार्थ-अनुब्रत पर हमला करते हुए देखा गया। विशिष्ट तरीके से विमान ने ममता सरकार के खिलाफ तीखा हमला करते हुए कहा कि मैं अब अपनी उम्र के कारण कुछ खास नहीं कर पाता हूं लेकिन पैसों का ऐसा पहाड़ मैंने कभी नहीं देखा। निम्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्तर पर भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को दिन-ब-दिन मेरिट सूची में रखा गया, उन्हें नौकरी नहीं मिली। वे धूप में झुलस रहे हैं, पानी में भीग रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? यह सच है कि तृणमूल में हर कोई चोर नहीं है लेकिन उनके पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त जरूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 14 =