अहमदाबाद : अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम धमाका मामले के दोषियों को लेकर अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने इसके 49 दोषियों में से 38 को फांसी और 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले 8 फरवरी को विशेष अदालत ने इन सभी को दोषी करार दिया था जबकि 28 लोगों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई 2008 को शनिवार के दिन अहमदाबाद में शाम 6.15 बजे से शाम 7.45 बजे तक 90 मिनट में 20 स्थानों पर शक्तिशाली बम विस्फोट हुए थे। ये धमाके बसों, अस्पताल, पार्किंग स्थल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर किये गए थे। इन धमाकों ने 56 लोगों की जान ले ली और 246 लोग इसमें घायल हुए थे। इसे लेकर पुलिस ने अहमदाबाद में 20 और सूरत में 15 शिकायतें दर्ज की थीं। अहमदाबाद में हुए इन धमाकों से पूरा देश सन्न रह गया था।