बिहार : व्हाट्सऐप पर प्रधानमंत्री मोदी को गोली मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

  •  युवक अग्निपथ योजना से था नाराज

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल से पुलिस ने व्हाट्सऐप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गोली मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक का नाम मोहन यादव है। वह मूलत: दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड के बहोरवा गांव का निवासी है। अभियुक्त केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना से नाराज था।

एसडीपीओ झंझारपुर आशीष आनंद ने इस संबंध में फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त युवक ने एग्जाम पेंडिंग नाम के व्हाट्सऐप ग्रुप पर 12 जुलाई को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसमें उसने लिखा था ‘कल प्रधानमंत्री को गोली मार देना, या तो एग्जाम लो नहीं तो जान से जाओगे।’ उन्होंने बताया कि सेना भर्ती की तैयारी कर रहा युवक अग्निपथ योजना से नाराज था। व्हाट्सऐप ग्रुप का एडमिन सहरसा का रहने वाला है। सहरसा पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

एसडीपीओ ने बताया कि अभियुक्त के व्हाट्सऐप नंबर से पोस्ट वायरल होने पर आरएस ओपी के एसएचओ पुरुषोत्तम कुमार को साइबर सेल से जानकारी मिली। अभियुक्त का लोकेशन एक क्लीनिक के पास का मिला। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार समेत कई राज्यों में पिछले महीने अग्निपथ योजना को लेकर जमकर बवाल हुआ था। आक्रोशित युवाओं ने कई जगहों पर ट्रेनों और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों में तोड़फोड़ एवं आगजनी की थी। इस दौरान भाजपा नेताओं और दफ्तरों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *