बीरभूम : तृणमूल उप प्रधान की हत्या के बाद आगजनी, 12 की मौत

बीरभूम : जिले के रामपुरहाट में एक तृणमूल नेता की हत्या के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बगटुई में एक के बाद एक कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया है। स्थानीय सूत्रों ने मृतकों की संख्या 12 बतायी है लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बीरभूम के पुलिस सुपर नगेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि 8 लोगों की मौत हुई है। सीआईडी व फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची थी। बताया गया है कि हालात का जायजा लेने के लिए मंत्री फिरहाद हकीम, आशीष बनर्जी व अभिजीत सिन्हा हेलिकॉप्टर से जाने वाले हैं।

बीरभूम जिला से तृणमूल जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कहा कि 3-4 घरों में आग लगी थी। टीवी फटने की वजह से आग लगने की घटना घटी थी। दमकल व पुलिस की टीम मौके पर पहुँची थी। हालांकि तृणमूल के उप प्रधान की मौत से इस घटना का संबंध है, इसपर अनुब्रत ने संशय जताया।

गौरतलब है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत बरसाल गांव के उप प्रधान भादू शेख पर सोमवार की रात बम से हमला किया गया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। मंगलवार को जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सोमवार देर रात वह इलाके की एक दुकान पर खड़े थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर बम फेंक दिया। बम फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की सुबह घरों में आग लगने की घटना को इसी मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि दोनों ही घटनाओं में एक भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।

जांच के लिए एसआईटी गठित
रामपुरहाट मामले की जांच के लिए एक एसआईटी – एडीजी सीआईडी ज्ञानवंत सिंह, एडीजी पश्चिमी क्षेत्र संजय सिंह और डीआईजी सीआईडी (ऑप्स) मीराज खालिद के नेतृत्व में गठन किया गया है। इस बीच, ओसी को क्लोज और एसडीपीओ को निलंबित किए जाने की सूचना भी मिली है।

राज्यपाल ने मुख्य सचिव से माँगी रिपोर्ट
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बीरभूम की इस घटना पर गहरी चिंता जतायी है। उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीतिक हिंसा और क़ानून व व्यवस्था की स्थिति भयावह और चिंताजनक है। इस घटना में 8 लोगों की मौत होने और इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव से रिपोर्ट माँगने की भी बात कही।

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1506187657692340226?s=20&t=9OMhZnP45elNfjcY82mBOw

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने की राष्ट्रपति शासन की माँग
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बीरभूम की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल राष्ट्रपति शासन की ओर जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

83 + = 86