कोलकाता : बीरभूम नरसंहार मामले में गिरफ्तार रामपुरहाट के ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष रहे अनारूल हुसैन ने एक बार फिर दावा किया है कि मामले में उसका कोई लेना-देना नहीं है। उसने चेतावनी भी दी है कि इसमें जो लोग भी संलिप्त रहे हैं उनके नामों का वह जल्द खुलासा करेगा।
गुरुवार को अनारूल को रामपुरहाट के महकमा जेल से सिउड़ी जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी दौरान मीडिया कर्मियों को देखकर अनारूल ने कहा कि वह निर्दोष हैं। घटनास्थल से उनका घर करीब पांच किलोमीटर दूर है और उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है ताकि वे लोग बच सकें जो मूल अभियुक्त हैं। अनारूल ने कहा कि घटना में जो लोग शामिल हैं उन सभी के नाम का खुलासा करूंगा लेकिन समय पर।
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च की रात रामपुरहाट में तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के बाद पास के गांव में करीब 10 घरों में आगजनी की गई थी जिसमें करीब 10 लोग जिंदा जल गए थे। इस घटना की जांच पहले राज्य सीआईडी ने शुरू की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर अनारूल हुसैन की गिरफ्तारी हुई थी। आरोप लगे थे कि उन्होंने ही गांव में पुलिस को घुसने नहीं दिया था और आगजनी होते रहने देने के आदेश दिए थे। बाद में कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने घटना की जांच शुरू की। मामले में दाखिल चार्जशीट में हुसैन समेत 13 लोगों को केंद्रीय एजेंसी ने नामजद किया है।