Birbhum : बरामद बम किये गए निष्क्रिय, केंद्रीय फोरेन्सिक टीम ने टोटो से किया नमूना संग्रह

रामपुरहाट : बीरभूम के तृणमूल के नेता भादू शेख की हत्या के अभियुक्त पलाश शेख के घर के पास से पुलिस ने बम बरामद किये। बम किसने रखा था, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दावा किया जा तहा है कि बमों को जहांगीर, नूराली, शेख कालो, शेख आज़ाद ने ही रखा था। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी अनारुल के समर्थक हैं।

वहीं किरण शेख को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया ताकि और भी बम बरामद हो सके। बम निरोधक दस्ते के द्वारा बरामद बमों को चन्दन कुंठ ग्राम के मैदान में निक्रिय किया गया। वैसे भी सोना शेख के घर के आस पास सीबीआई पूछताछ कर चुका है। रविवार को केंद्रीय एजेन्सी के सदस्यों ने बरामद बाइक व टोटो की जाँच की।

सीबीआई के प्रतिनिधि दल शेख लाल को ले जाकर पूछताछ की। गौरतलब कि 21 मार्च को जो नरसंहार हुआ था उसमें केरोसिन तेल का इस्तेमाल हुआ था। बताया जा रहा है कि मिलन शेख व राणा शेख बाइक व टोटो से केरोसिन तेल लाये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =